राहुल गुप्ता | |||||
|
ग़ज़ल-
मेरा जलता रहा मकां देर तक ।
देखते ही रहे हम धुंआ देर तक ।
देखते ही रहे हम धुंआ देर तक ।
तिश्नगी में यूँ ही हम भटकते रहे,
पर दिखाई दिया न कुआं देर तक ।
पर दिखाई दिया न कुआं देर तक ।
अम्न के गीत जब गाये जाने लगे,
हो गयी मरहबां मरहबां देर तक ।
हो गयी मरहबां मरहबां देर तक ।
जो दुआऐं दिलों की पहुंचने लगी,
तो बरसता रहा आसमां देर तक ।
तो बरसता रहा आसमां देर तक ।
जिंदगी में ज़हालत बनी ही रही,
कोई आलिम मिला न मुआं देर तक ।
कोई आलिम मिला न मुआं देर तक ।
दोस्तों ने रकीबों से की यारियां,
सुलगती रही फिर फिजां देर तक ।
सुलगती रही फिर फिजां देर तक ।
तोड़ डाले खिलौने यूँ ही खेलकर,
वो झगड़ता रहा खांमखां देर तक ।
वो झगड़ता रहा खांमखां देर तक ।
मौत पर मेरी राहुल न आया कोई,
हो गयी इन्तहां इन्तहां देर तक ।
हो गयी इन्तहां इन्तहां देर तक ।
No comments:
Post a Comment